खरौंधी.
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लॉय फेडरेशन (झारोटेफ) प्रखंड इकाई खरौंधी द्वारा बुधवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री के अपर सचिव एवं मुख्य सचिव के नाम एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सौंपा गया. झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारी वर्ग की वर्षों से लंबित मांगों को लेकर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रमुख मांगों में राज्य के अन्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी एमएसीपी (मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन) का लाभ देने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, एनपीएस में जमा कर्मियों की अंशदान राशि वापस लाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने तथा 300 दिनों से अधिक अर्जित अवकाश के उपभोग की स्वीकृति देेने की मांग शामिल है. इसके अलावा केंद्रीय कर्मियों की तरह राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने, अनुबंध कर्मियों को नियमित करने, वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरी करने तथा वेतन विसंगतियों को दूर करने जैसी मांगें भी शामिल हैं. श्री शर्मा ने कहा कि यदि सरकार शीघ्र कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो राज्य भर में आंदोलन तेज किया जायेगा. उपस्थित लोग : मौके पर प्रखंड सचिव मनोज कुमार सिंह, अमरेश कुमार राम, कामेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार, आनंद गुप्ता, मो. जमालुद्दीन, अरविंद साह, सुनील ठाकुर, गोविंद उरांव, सतेंद्र दास व राजाराम सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

