रमना. कोरोना काल से बंद पड़ी त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः चालू कराने की मांग की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले पांच वर्षों से ट्रेन बंद होने के कारण रमना और विशुनपुरा प्रखंड के हजारों लोगों को लखनऊ आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, डॉ पारसनाथ, बबलू गुप्ता और अमित सोनी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि यह ट्रेन लखनऊ जाने के लिए सबसे सस्ती और सुलभ साधन थी. इसके बंद होने से गंभीर मरीजों व छात्रों को काफी दिक्कत हो रही है. समाजसेवी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद भी ट्रेन का परिचालन शुरू न होना रेलवे की उदासीनता को दर्शाता है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही परिचालन शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. मांग करने वालों में मुख्य रूप से संजय कुमार, मुकेश कुमार, टुनटुन सोनी, अशर्फी चंद्रवंशी, अनूप कुमार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

