भवनाथपुर. परियोजना बालिका हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश यादव ने सीओ को आवेदन सौंपकर विद्यालय भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण रोकने की मांग की है. उन्होंने आवेदन में उल्लेख किया है कि खाता-99, प्लॉट-255 रकबा 1.50 एकड़ स्व विश्वनाथ सिंह पिता बाबु जटाधारी सिंह के द्वारा 17 अगस्त 1984 को बिहार सरकार को विश्वनाथ सिंह गर्ल्स हाई स्कूल भवनाथपुर के लिए जमीन दान दी है. कुल भूमि के आधे भाग में विद्यालय संचालित होता है. शेष भूमि का सीमांकन के अभाव में इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है. वर्तमान में विद्यालय की भूमि का अतिक्रमण किया जा रहा है. अतः विद्यालय की भूमि का सीमांकन किया जाये, ताकि अतिक्रमण पर रोक लग सके और विद्यालय की भूमि सुरक्षित रहे. प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उक्त आवेदन की प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी और थाना प्रभारी को भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है