27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण तथा एसटी-एससी की भूमि वापसी की मांग

सड़क निर्माण तथा एसटी-एससी की भूमि वापसी की मांग

गढ़वा. गढ़वा विधायक सह विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति सत्येंद्रनाथ तिवारी ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा में रंका प्रखंड की कई सड़कों के निर्माण एवं मेराल प्रखंड अंतर्गत बनुआ के अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों की जमीन वापस करने की मांग की. विधायक श्री तिवारी ने रंका प्रखंड के ग्राम बिश्रामपुर गोरेयाबखार मुख्य पथ से लरकोरिया मुख्य पथ तक, राष्ट्रीय राजमार्ग-343 मुख्य पथ से भदुआ बस्ती तक, ग्राम चुटिया मेन रोड से खापोटांड होते हुए वन सीमा तक, ग्राम बरदरी मुख्य पथ से पेटकोड़वा टोला तक एवं सेवाडीह मुख्य पथ से गोबरदाह श्मशान घाट तक अविलंब सड़क निर्माण की मांग की. इसके साथ ही विधायक ने मेराल प्रखंड अंतर्गत बनुआ के अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों की जमीन वापस करने की मांग करते हुए कहा कि उक्त जमीन पर अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोग सैकड़ों वर्षों से रह रहे हैं. उनके पास खतियान भी है. लेकिन कुछ दबंग लोग बंदूक का भय दिखाकर अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों को अपना घर और जमीन छोड़कर गांव से भागने के लिए बाध्य कर रहे हैं. विधायक ने सरकार से अनुसूचित जाति/जनजाति समाज के लोगों की जमीन दबंगो के कब्जे से मुक्त कराकर उन्हें वापस दिलाने की मांग सरकार से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें