8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंकित हत्याकांड में दोषियों को फांसी देने की मांग

पीड़ित परिवार से मिला क्षत्रिय समाज

पीड़ित परिवार से मिला क्षत्रिय समाज प्रतिनिधि, गढ़वा. क्षत्रिय गौरव एकता गढ़वा के कार्यकर्ताओं ने जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के हरिगांवा गांव निवासी अरुण सिंह के सुपुत्र अंकित कुमार सिंह की रांची में हुई निर्मम हत्या की कड़ी भर्त्सना की है. संगठन के कार्यकर्ता हरिगांवा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग सरकार से की. उन्होंने कहा कि अंकित सिंह की हत्या एक सोची-समझी साजिश प्रतीत होती है और यह क्षत्रिय समाज के लिए बड़ी क्षति है. संगठन ने सरकार से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षत्रिय समाज प्रशासन एवं सरकार से भयमुक्त वातावरण की अपेक्षा करता है. पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रभावी कार्रवाई करे. साथ ही समाज के लोगों से भी सतर्क रहने और एकजुट रहने का आह्वान किया गया. उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षत्रिय समाज शांतिप्रिय है, लेकिन आत्मरक्षा के अधिकार से पीछे नहीं हटेगा. इसके बाद मझिआंव निवासी क्षत्रिय समाज के कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह और संजय सिंह की मां के निधन की सूचना पर संगठन के लोग उनके आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. मौके पर संगठन के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह, बबन सिंह, उमेश सिंह, अजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, सच्चिदानंद सिंह, राजन सिंह, कृपाल सिंह, संजय सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel