कांडी. कांडी थाना के काचर गांव में ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है. रविवार की सुबह राहगीरों ने कांडी के काचर गांव स्थित अनिल राम के घर के पास एक नवजात शिशु का शव देखा. नवजात शिशु के मृत शरीर को कौये नोच नोचकर खा रहे थे. नवजात के शरीर का करीब 50 प्रतिशत हिस्सा नष्ट हो चुका था. यह खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. नवजात शिशु के शव को देखनेवालों की भीड़ जुटने लगी. जिसने भी नवजात शिशु के शव को देखा, वह उसको जन्म देनेवाली मां की ममता को कोसा. उल्लेखनीय है कि प्रखण्ड मुख्यालय में ऐसे कई अवैध नर्सिंग होम संचालित हैं, जहां पर प्रसव कराये जाते हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच रही है.
जरूरतमंदों के बीच बांटा गया प्रसाद
गढ़वा. अग्रवाल परिवार ने शनिवार कोशहर केरंका मोड़ स्थित संकट मोचन मंदिर के सामने 81वां साप्ताहिक प्रसाद रूपी भोजन वितरण कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. यह विशेष आयोजन राजीव रंजन अग्रवाल और अंजना अग्रवाल की शादी की 30वीं सालगिरह को समर्पित रहा. हनुमान मंदिर के पास आयोजित इस सेवा कार्य में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को प्रेमपूर्वक भोजन रूपी प्रसाद वितरित किया गया. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर शामिल हुए और सेवा भाव से योगदान दिया. राजीव रंजन अग्रवाल ने कहा, आज हमारे वैवाहिक जीवन के 30 वर्ष पूरे हुए हैं. इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण कर दिल को सच्ची तसल्ली और आत्मिक संतोष मिला. हम प्रयास करते हैं कि हर खास दिन को सेवा के रूप में मनाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

