14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बिना काटे डाले पेड़

भवनाथपुर सेल प्रबंधन द्वारा कमर्शियल बिजली कनेक्शन हटवा कर डोमेस्टिक कनेक्शन करवा जा रहा है.

प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर सेल प्रबंधन द्वारा कमर्शियल बिजली कनेक्शन हटवा कर डोमेस्टिक कनेक्शन करवा जा रहा है. इसके लिए बिजली विभाग ने 11 हजार वोल्ट के कनेक्शन के लिए अमित सिंह नामक ठेकेदार को काम दिया है. ठेकेदार के द्वारा वन विभाग से पेड़ काटने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए बगैर रेलवे साइडिंग से टाउनशिप तक दर्जनों हरे पेड़ को काट दिया है. जिससे लोगों में आक्रोश है.बिजली विभाग के ठेकेदार अमित सिंह के द्वारा रेलवे साइडिंग से सेल के टाउनशिप आवासीय परिसर में 11 हजार वोल्ट के लिए पोल खड़ा किया गया है. जिसमें तार बिछाने का काम किया जा रहा है. तार बिछाने के दौरान ठेकेदार के कर्मियों ने पेड़ की डाली छांटने के बजाय कई पेड़ को आधे से काट दिया गया है. हरे पेड़ काटने से पर्यावरण संरक्षण पर सवाल खड़ा हो रहा है. एक तरफ सरकार पेड़ लगाने पर जोर दे रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग रहे पेड़ को काट कर पर्यावरण को असंतुलित करने में लगे हैं. टाउनशिप से रेलवे साइडिंग के बीच हरे पेड़ काटे जाने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने कड़ी फटकार लगायी. साथ ही पेड़ नहीं काटने की चेतावनी दी.सेल प्रबंधन के द्वारा पिछले तीन चार दशक पूर्व सड़क के किनारे पेड़ लगाया था. पेड़ के नीचे राहगीर बैठ कर गर्मी के दिनों में आराम करते थे. वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि हरा पेड़ काटना अपराध है. बिजली विभाग के ठेकेदार ने वन विभाग से पेड़ काटने का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel