रमना. रमना प्रखंड के हरादाग पंचायत के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर दिसंबर माह का राशन नहीं मिलने की शिकायत की है. उपभोक्ताओं ने आवेदन में मामले की जांच कराते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई करने तथा शीघ्र राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में राजेंद्र चौधरी, सीता चौधरी, महादेव चौधरी, रामनाथ सिंह, सुदामा राम, ललिता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, अजय चौधरी सहित अन्य लाभुकों ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के डीलर उदय कुमार साह द्वारा दिसंबर माह का राशन वितरित नहीं किया गया. इससे क्षेत्र के कई परिवारों के सामने जीवन-यापन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.लाभुकों का आरोप है कि इससे पूर्व भी राशन वितरण में अनियमितता बरती जाती रही है, जहां प्रति पांच किलो राशन में लगभग 500 ग्राम कम दिया जाता था. इस बार तकनीकी समस्या का हवाला देकर दिसंबर माह का राशन नहीं दिया गया, जिससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द राशन वितरण सुनिश्चित कराने की मांग की है. वहीं, इस संबंध में जन वितरण प्रणाली के डीलर उदय कुमार साह ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उनके दुकान से टैग झारखंड विकास महिला स्वयं सहायता समूह का पॉश मशीन 29 दिसंबर को विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया. मशीन देर से मिलने के कारण लगभग 200 कार्डधारियों का राशन समय पर नहीं निकल पाया, जिससे खाद्यान्न वितरण संभव नहीं हो सका.उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी से समय विस्तार की मांग की गयी है, ताकि सभी लाभुकों को राशन उपलब्ध कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

