कांडी. प्रखंड की पतरिया पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी ने अपने सभी वार्ड सदस्यों के साथ इलाके के 240 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से 140 कंबल प्राप्त हुए थे और उन्होंने अपने स्तर से 100 कंबल कंबल का वितरण किया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कंबल मिल सके. कंबल का लाभ लेने वालों में ओम प्रकाश राम, सारो कुंवर, लाला रजवार, गीता देवी, करमी देवी, श्यामलाल राम, कवलपतिया कुंवर, जितनी देवी, कुंडल पासवान, लल्लू राम, विदेशी रजवार आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

