23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीन महीने में बने सभी सीएससी आइडी की जांच करें

तीन महीने में बने सभी सीएससी आइडी की जांच करें

Audio Book

ऑडियो सुनें

गढ़वा. उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस की बैठक सोमवार को उनके कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में झारसेवा परियोजना, भारतनेट झारनेट एवं पंचायत में स्थापित प्रज्ञा केंद्रों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान सीएससी मैनेजर को निर्देशित किया गया कि पिछले तीन महीने में जितने भी सीएससी आइडी क्रियेट किये गये हैं, उनकी वेरीफिकेशन रिपोर्ट प्रस्तुत करें. मौके पर झारसेवा पोर्टल के माध्यम से निर्गत किये जा रहे प्रमाण पत्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. झारखंड परियोजना अंतर्गत पंचायतों में उपलब्ध कराये गये इंटरनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए इंटरनेट की स्लो स्पीड पर नाराजगी जतायी गयी तथा स्पीड बढ़ाने के लिए बीएसएनल एवं जेसीएनएल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया. साथ ही जिन पंचायतों में कनेक्टिविटी अभी तक फंक्शनल नहीं है या डाउन है, वहां जल्द से जल्द यह सुविधा बहाल करने को कहा गया. वहीं झारनेट कनेक्टिविटी की समीक्षा करते हुए झारनेट के प्रतिनिधियों को कनेक्टिविटी के लिए बीएसएनएल के अतिरिक्त एयरटेल का या अन्य सपोर्टिंग लिंक भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. वहीं नये समाहरणालय के सभी कार्यालयों में भी झारनेट की सुविधा जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश दिया गया. प्रज्ञा केंद्र को भूतल में स्थापित करें : पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा से कहा गया कि जिन पंचायत भवनों में स्थापित प्रज्ञा केंद्र, जो पूर्व में प्रथम तल पर संचालित किया जा रहे हैं, उन्हें भूतल पर स्थापित करने के लिए अपने स्तर से पत्राचार करते हुए अग्रेतर कार्रवाई करें, ताकि वृद्ध जनों एवं दिव्यांग लोगों सहित अन्य नागरिकों को असुविधा न हो. झारनेट आइडी प्रदान करने की स्वीकृति : पंचायती राज विभाग रांची से प्राप्त पत्र के आलोक में 33 प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों को झारनेट आइडी प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकारी मेल आइडी का ही प्रयोग सुनिश्चित किया जाये. उपस्थित लोग : बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा, डीआईओ राधे गोविंद ठाकुर, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिवनारायण पासवान झारनेट से आये जेसीएनएल के प्रतिनिधि पीयूष कुमार समेत बीएसएनएल के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel