12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप

दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप

Post By : Pritish Sahayगढ़वा : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के गोबरदाहा गांव निवासी शमसीद अंसारी की पत्नी अफसाना खातून 22 वर्ष की मौत इलाज के दौरान हो गयी़ मृतक के पिता ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है़ इस संबंध में मृतक के पिता मयूईदीन अंसारी ने बताया कि पिछले साल उनकी पुत्री की शादी शमसीर अंसारी के साथ हुई थी़

शादी के बाद से ही दामाद व उसके परिजन द्वारा दहेज की मांग तथा उसे सांवली कहकर मारपीट की जाती थीय इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी करायी गयी थी़ इसके बावजूद आज से 15 दिन पूर्व दामाद द्वारा उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था़

इसके बाद मृतक के पिता मयूईदीन अंसारी, भाई शाहनवाज अंसारी आदि समझा-बुझाकर वापस घर लौटे थे़ इसके बाद शनिवार को फोन के माध्यम से सूचना मिली की उनकी पुत्री अफसाना खातून का तबीयत खराब है़ जब तक वे वहां पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी़ इधर इस संबंध में मृतक के पिता द्वारा मेराल थाना में आवेदन देकर अपनी बेटी के लिये न्याय की गुहार लगायी गयी है़

Post By : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें