कल्याणपुर स्थित सीआरपीएफ-172 बटालियन में 20वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित सभी अधिकारियों व जवानों ने बटालियन मुख्यालय परिषद में शहीद स्मारक पर माला अर्पण कर इस महत्वपूर्ण दिवस की शुरूआत की. इस अवसर पर कमांडेंट निपेंद्र कुमार सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कर्मियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की. इसके बाद स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम के अंतर्गत मेला का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रकार के खेल तथा भोजन स्टालों से सुसज्जित स्थापना दिवस मेले का भरपूर आनंद जवानों और उनके परिजनों ने लिया. स्थापना दिवस के अवसर पर संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बटालियन के जवान तथा स्थानीय कलाकारों ने गीत नित्य प्रस्तुत किया.
उपस्थित लोग : मौके पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी डीएन लाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, मजिस्ट्रेट जुडिशयल विपुल कुमार, कमांडेंट 11 बटालियन के वीपी त्रिपाठी, डीएफओ नॉर्थ दिलीप कुमार, वनांचल डेंटल कॉलेज के चेयरमेन दिनेश प्रसाद सिंह, सीआरपीएफ के 112 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जेपी सिंह, 11 बटालियन के विनोद कनौजिया, 214 बटालियन के अभिनव आनंद, 172 बटालियन के अमरेंद्र कुमार सिंह, उप कमांडेंट यू आर रामेश्वरम, सीएमओ डॉ आस्था कोहली, पलामू रेंज के उप कमांडेंट वेंकटेश, सहायक कमांडेंट कैश प्रकाश, 134 बटालियन के सहायक कमांडेंट विवेक कुमार सहाय, 172 बटालियन के चिकित्सा अधिकारी शैकी चंडोक व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

