मानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कमरों की कमी के कारण बच्चों का पढ़ाई प्रभावित नंद कुमार, रंका रंका प्रखंड के मानपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भवन की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक कंबाइंड क्लास का संचालन किया जा रहा है. वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 480 छात्र नामांकित हैं, जिनके लिए केवल 5 कमरे उपलब्ध हैं. शेष तीन कमरे जर्जर हालत में हैं और दो कमरे निर्माणाधीन हैं, जो वर्षों से अधूरे पड़े हैं. प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी चौधरी ने बताया कि विद्या 5 कमरे कंबाइंड क्लास के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं. इस वजह से छात्रों को बैठने और पढ़ाई में कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया कि विद्यालय भवन की स्थिति ऐसी है कि बारिश के मौसम में छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों को बैठाना मुश्किल हो जाता है. विद्यालय में शिक्षकों की भी कमी है. जहां 480 छात्रों को पढ़ाने के लिए केवल 4 सरकारी शिक्षक और 6 सहायक अध्यापक नियुक्त हैं, वहीं इस विद्यालय में कम से कम 12 शिक्षकों की आवश्यकता है. प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग से नये भवन के निर्माण और दो अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है. इसके अलावा, विद्यालय की संयोजिका सितारा बेगम ने शौचालय और भोजनालय के दरवाजे के पास आने वाली दुर्गंध की समस्या की ओर भी ध्यान दिलाया. उन्होंने बताया कि शौचालय और भोजनालय के दरवाजे एकदम सटे हुए हैं, जिससे हमेशा दुर्गंध आती है और मध्याह्न भोजन तैयार करने में भी परेशानी होती है. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अलग से भोजनालय बनाने की मांग की है. अध्ययनरत बच्चों ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारी कभी नहीं आते हैं, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

