मझिआंव. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के गहिड़ी गांव स्थित कोयल नदी के पास पिकअप व बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान पलामू जिला के पांडू थाना क्षेत्र के तीसीबार गांव निवासी शैलेश शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र दीपक शर्मा व 25 वर्षीय सोनू शर्मा के रूप में हुई. दोनों घायलों को गढ़वा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

