गढ़वा. रंका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच जनवरी को एक विशेष मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क पंजीकरण तीन जनवरी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जायेगा. इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने बताया कि इच्छुक मरीज सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सीएचसी रंका में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकृत मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन 5 जनवरी को अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही किया जायेगा. ऑपरेशन के दौरान आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं एवं देखरेख की समुचित व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

