गढ़वा. एकल अभियान और राधा पार्वती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान कर एक मरीज की जान बचायी. जानकारी के अनुसार पाटन थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी पुष्पलता कुमारी व नगरऊंटरी के रक्शा गांव निवासी संतोष यादव को रक्त की आवश्यकता थी. दोनों एनीमिया से पीड़ित थे. रक्त की कमी से जूझ रहे मरीज को कचहरी रोड निवासी संतोष कुमार व एकल विद्यालय के गढ़वा अभियान प्रमुख जितेंद्र यादव ने रक्तदान कर जान बचायी. एकल विद्यालय के गढ़वा संच अध्यक्ष डॉक्टर पातंजली केसरी ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्त का एक-एक बूंद जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. मौके पर एकल अभियान के पलामू जिला प्रमुख विनय उरांव, दिनेश उरांव, आनंद उरांव एवं ब्लड बैंक के प्रदीप कुमार, रूप देव सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

