अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हारी बीपीडीएवी व ज्ञान निकेतन की टीम प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में बीएनटी संत मैरी व बीएनटी संत मैरी ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले क्वार्टर फाइनल में बीएनटी संत मैरी ने बीपीडीएवी को 45 रन से हराया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएनटी संत मैरी ने नक्की के 38 व अर्णव चौधरी के 21 रन के सहारे 126 रन बनाये. बीपी डीएवी की और से शोएब ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी बीपीडीएवी ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन ही बना पायी. वहीं दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा ने ज्ञान निकेतन रेहला को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में आरके पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर ज्ञान निकेतन रेहला को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ज्ञान निकेतन रेहला ने अमन सिंह के 24 व आलम के 14 रन की मदद से आठ विकेट के नुकसान पर 84 रन का स्कोर खड़ा किया. आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की ओर से गौतम ने तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में कुणाल की ताबड़तोड़ 40 व सौरभ के 16 रन के मदद से तीन गेद शेष रहते चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. परमेश्वरी प्लेयर ऑफ द डे का पुरस्कार बीएनटी संत मैरी के नक्की को और आरके पब्लिक स्कूल के कुणाल को प्रतियोगिता के अध्यक्ष सह जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के सचिव मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा, रोहन तिवारी, मोहित सिन्हा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष दीपक, पंकज कुमार सोनी, अभिषेक द्विवेदी, मनीष उपाध्याय, मनोज तिवारी, गौरव दुबे , नैतिक,सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

