प्रतिनिधि, गढ़वा
झारखंड प्रदेश भाजपा के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य में बढ़ती हत्या, लूट, दुष्कर्म और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नियुक्त दंडाधिकारी को उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से कई जनहितकारी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की. भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि यह सरकार चुनाव में जनता से जो वादे कर सत्ता में आयी थी, उन्हें पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनहित के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है. महामंत्री संतोष दुबे ने कहा कि यह सरकार सिर्फ चुनाव के समय जनता को गुमराह कर वोट लेने का काम करती है.
नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार में सारी व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं. छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही, वृद्धजनों को पेंशन नहीं दी जा रही है, चारों ओर हत्या, लूट और डकैती का माहौल है. अस्पतालों में डॉक्टर और दवाइयों का अभाव है. एंबुलेंस न मिलने से लोग दम तोड़ रहे हैं. आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजना का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है, जिससे गरीब जनता इलाज से वंचित है. उन्होंने कहा कि सरकार पलामू में भाषा विवाद खड़ा कर लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. दिव्यांगजनों को पेंशन नहीं मिल रही, मइया सम्मान योजना के नाम पर भी जनता को ठगा जा रहा है. बिजली की स्थिति खराब है, बालू की भारी किल्लत है और आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
प्रदर्शन में मुरली श्याम सोनी, राजकुमार मद्धेशिया, दशरथ पासवान, डॉ. पतंजलि केसरी, अध्य पांडेय, रितेश दुबे, सत्येंद्र सोनी, जयंत पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, धनंजय गोंड, परीक्षित तिवारी, शिवनारायण चंद्रा, संतोष कश्यप, मनोज महतो, छोटन सोनी, शुभम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, सोनू चंद्रवंशी, टिंकू गुप्ता, विशाल गुप्ता, आशीष चौबे, नसरुद्दीन अंसारी, बाबू शेख, सहानुल्ला सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

