गढ़वा. रामनवमी के जुलूस को देखते हुए रविवार के दिन छोटे एवं बड़े वाहनों के लिए जिला परिवहन विभाग ने रूट निर्धारण किया है. इसमें चिनिया मोड़, रंका मोड़, मझिआंव मोड़, बस स्टैंड, स्टेशन रोड रामलला मंदिर तक छोटे एवं बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. रेहला की ओर से आनेवाले वाहनों को बीएनटी मोड़ से मझिआंव एवं बेलचंपा की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. इसी तरह से डालटनगंज से गढ़वा की ओर आनेवाले वाहन जिन्हें नगरउंटारी, उत्तर प्रदेश व छतीसगढ़ की तरफ जाना है, उन्हें हूर मोड़ से बाइपास पकड़ना होगा. जबकि जिन वाहनों को पड़वा मोड़ होते हुए बिहार जाना है, वे हूर मोड़ होते हुए बिहार की ओर जायेंगे. नगर उंटारी की ओर से आनेवाले बड़े वाहन चिरौंजिया मोड़ से बाइपास पकड़ेंगे तथा छोटे वाहन सदर अस्पताल तक जायेेंगे. छत्तीसगढ़, रंका की ओर से आनेवाले बड़े वाहन बाइपास पकड़ लेंगे एवं छोटे वाहन टंडवा मोड़ तक जायेंगे. कल्याणपुर ओवरब्रिज के नीचे से कोई भी बड़ा वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगा. मझिआंव-कांडी की ओर से आनेवाले वाहन मदरसा मैदान से आगे नहीं जायेंगे. मदरसा रोड रामासाहू स्कूल व फूटबॉल मैदान वाली सड़क छोटे वाहनों के लिए खुली रहेगी. इसी तरह मिनी बस स्टैंड, छठ घाट और बस स्टैंड जाने वाली सड़क सिर्फ छोटे वाहनों के लिए खुली रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है