भवनाथपुर में 1.15 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास प्रतिनिधि, भवनाथपुर भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने एक बार फिर पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पंद्रह साल तक विधायक रहने के बाद भी भानु ने विकास का कोई काम नहीं किया. चुनाव हारने के बाद भानु प्रताप शाही का हिंदू-मुस्लिम कर जनता को गुमराह करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं रह गया है. भानु प्रताप की राजनीति अब मोबाइल की स्क्रीन तक ही सीमित हो कर रह गयी है. विधायक ने शुक्रवार को भवनाथपुर में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके अलावा विधायक ने बनसानी पंचायत के झगड़खाड पिच रोड से भंवरिया टोला तक 80 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क तथा 35 लाख रुपए की लागत से भवनाथपुर प्लस टू विद्यालय परिसर में छात्रावास का जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा उनकी प्राथमिकता है. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य ताहिर अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, प्रमुख शोभा देवी, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, भवनाथपुर मुखिया बेबी देवी, मुक्तेश्वर पाण्डेय, प्रदीप सिंह, लल्लू राम रामसुंदर दास, गोपाल यादव, मनोज यादव, शमशेर अंसारी, दीपक वर्मा, अजमुदिन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

