गढ़वा. गढ़वा नगर के केसरी मुहल्ला निवासी सोनू कुमार केसरी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पिस्टल के बट से मारकर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है. सोनू ने अपने आवेदन में बताया कि वह सोनपुरवा स्थित अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड पर बस एजेंट के रूप में कार्य करता है. सात जून की रात बस स्टैंड परिसर में गढ़वा थाना क्षेत्र के मदरसा रोड निवासी यूसुफ मियां, टांडी मुहल्ला निवासी राशिद खान और उनके 4-5 सहयोगियों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया.
हमले का आरोप, पिस्टल से धमकी और लूट
पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों ने उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया. गाली-गलौज करते हुए उसकी जेब से 17,000 रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिए. शोर मचाने पर यूसुफ मियां ने कमर से पिस्टल निकाल कर सीने पर सटा दिया और गोली मारने की धमकी दी. हालांकि पिस्टल का ट्रिगर दबाने पर गोली नहीं चली. इसके बाद सभी हमलावरों ने उसे जमीन पर पटक कर बेरहमी से मारा और धमकी दी कि, तुम्हारे भाई संतोष केसरी को भी पहले मना किया गया था, लेकिन उसने केस कर दिया. अब तुम भी अगर पुलिस के पास गये, तो जान से मार देंगे.
सोनू ने बताया कि हमलावर पूर्व में उसके बड़े भाई संतोष केसरी उर्फ बबलू पर भी जानलेवा हमला और धमकी दे चुके हैं. इस संबंध में गढ़वा थाना कांड संख्या 379/2023 दर्ज है, जो वर्तमान में जीआर संख्या 1111/2023 के रूप में न्यायालय में विचाराधीन है. सोनू का कहना है कि उक्त आरोपित रंगदारी और धमकी के बल पर बस एजेंसी का कार्य हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. इससे उन्हें और उनके परिवार को लगातार जान का खतरा बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

