गढ़वा. गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है. विधायक ने कहा कि पिछले दिनों चिनिया में आरटीआइ कार्यकर्ता सह भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र प्रसाद पर हुआ जानलेवा हमला पूर्व मंत्री के इशारे पर हुआ है. घायल योगेन्द्र ने चिनिया के बरवाडीह पंचायत में मनरेगा की योजना में हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था. उक्त मामले को उसने उनके संज्ञान में लाया था. इसके बाद उन्होंने (श्री तिवारी ने) जिला स्तरीय दिशा की बैठक में यह मामला उठाया था. विधायक ने कहा कि चिनिया की बरवाडीह पंचायत में मनरेगा योजना के तहत 200 कूप निर्माण की राशि की फर्जी निकासी की गयी है. जबकि योजना धरातल पर उतरी ही नहीं है. वहीं राशि की निकासी कर ली गयी है. उक्त फर्जीवाड़ा में पूर्व मंत्री के राइट हैंड कहे जाने वाले नितेश सिंह की मुखिया पत्नी की संलिप्तता है. उक्त पंचायत में हुए भ्रष्टाचार का मामला बढ़े नहीं, इसके लिए पूर्व मंत्री के इशारे पर आरटीआइ सह भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला कराया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन लीपापोती करने का भरपूर प्रयास कर रहा है. गोली चालन की घटना के बाद घायल व्यक्ति को गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी नाजुक स्थिति देखकर चिकित्सकों ने मेदनीनगर फिर वहां से उसे रांची रेफर किया. पूरा परिवार दहशत में : विधायक ने कहा कि गोली चालन की घटना के बाद योगेन्द्र प्रसाद का पूरा परिवार दहशत में है. उस दिन परिवार के कई सदस्य इलाज कराने साथ में रांची गये और कुछ परिजन घर पर मौजूद थे. उसी दिन रात में पुलिस ने योगेन्द्र के भतीजे को घर से बुलाकर एक सादे पन्ना पर हस्ताक्षर करा लिया. जबकि परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पूर्व मंत्री के राइट हैंड कहे जाने वाले नितेश सिंह व उनके साला सहित अन्य लोगों का नामजद आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस ने उक्त लोगों को बचाने के लिए खुद आवेदन तैयार कर घायल व्यक्ति के भतीजा से हस्ताक्षर करा लिया. विधायक ने कहा कि वह राज्य सरकार से मांग करते है कि इस मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है