31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एससी, एसटी व अल्पसंख्यक कर्मचारियों पर बढ़ा है अत्याचार

एससी, एसटी व अल्पसंख्यक कर्मचारियों पर बढ़ा है अत्याचार

गढ़वा. वामसेफ की ओर से रविवार को बहुद्देशीय भवन टाउनहॉल गढ़वा में संत रविदास की जयंती को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वामसेफ के पूर्व राज्य समन्वयक सह अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के गढ़वा जिलाध्यक्ष रघुराई राम ने कहा कि गढ़वा जिला में हाल के दिनों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के कर्मचारियों पर अत्याचार बढ़ा है. यह बंद होना चाहिए. अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि गैर बराबरी पर आधारित सामाजिक एवं आर्थिक व्यवस्था को बदलकर समता मूलक सामाजिक व्यवस्था के लिए बहुजन मिशन स्थापित किया गया है. इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष करनेवाले गुरुओं एवं महापुरुषों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए. संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गयी : इसके पूर्व महात्मा फूले, शाहूजी महाराज, पेरियार रामास्वामी नायकर,नारायणा गुरु, बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव आंबेडकर, संत गाडगे, बाबा चौहरमल एवं कांशीराम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया. इसके बाद संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गयी. कार्यक्रम का संचालन बामसेफ के जिला संयोजक शिवनाथ राम एवं गौतम कुमार ने किया. कार्यक्रम में बसपा के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत कुमार आंबेडकर ने भी विचार व्यक्त किये. स्वागत भाषण बामसेफ के पूर्व जिलाध्यक्ष नथुनी राम ने दिया. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में नंदा पासवान, ज्ञानी राम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार, डा राजेश कुमार, विद्यार्थी कुमार, भरदूल राम, गोपाल राम, शिवशंकर मेहता,कुन्दन चंद्रवंशी, उमाशंकर राम, लक्ष्मी राम, मनू राम, शिवशंकर राम, मुन्ना कुमार भारती, दिलिप कुमार, सच्चिदानंद पासवान, जितेंद्र राम, रामदेव राम, सुनीता देवी, विपिन कुमार, रामनाथ राम, ललन भुइयां, विनय कुमार सिंह, मटुकी सिंह, अनुज सिंह, रामनाथ राम, निर्मल कुमार भारती, संजय राम, शिवशंकर राम, मोहन राम, सतेंद्र राम, जीतन राम, नीतीश कुमार राम, बटेश्वर राम, लालमन राम, महेश्वर राम, विक्रमा राम, रामचन्द्र राम, लालेश्वर राम, मोतीराम, कुंदन राम, मदन राम व सुनय राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें