गढ़वा. भाजपा गढ़वा जिला कमिटी नेे गुरूवार को शहर के मझिआंव मोड़ स्थित अटल चौक पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनायी. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे.. भारत माता की जय.. वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए उन्हें याद किया. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि देश के उत्थान के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने जीवन समर्पित किया. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने देश आत्मनिर्भर बनाने का काम किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता विनय चौबे, विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, बबलु पटवा, नगर मंडल अध्यक्ष धनंजय गोंड, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी, उमेश कश्यप, पीयूष चौबे सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

