गढ़वा. गढ़वा जिले के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव के जिला शिक्षा प्रतिनिधि कमलेश्वर पांडेय ने मंगलवार को उपायुक्त से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए तीन सूत्री मांगों को लेकर डीसी को आवेदन दिया गया. आवेदन में 2015 एवं 2016 बैच के प्रारंभिक शिक्षकों की शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति तथा निवास प्रमाण पत्र सत्यापन होने के बावजूद भी जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय गढ़वा में सेवा संपुष्टि का काम लंबित रहने, श्याम कुमार पाल सहायक शिक्षक मवि सगमा का हृदय का आपरेशन हुआ है, आपरेशन के बाद वह विद्यालय में कार्य कर रहे हैं. श्री पांडेय ने गृह प्रखंड से विद्यालय की अधिक दूरी रहने के कारण उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए स्वास्थ्य में सुधार होने तक मवि जंगीपुर नगरउंटारी में उनका प्रतिनियोजन करने एवं कृष्ण मुरारी पांडेय स्नातक विज्ञान शिक्षक मवि बाना मेराल को वेतन संरक्षण का लाभ दिलाने संबंधी मांग भी की गयी है. श्री पांडेय ने बताया कि इस पर उपायुक्त गढ़वा ने सभी बिंदुओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए दूरभाष पर जिला शिक्षा अधीक्षक, गढ़वा को निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है