गढ़वा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के गढ़वा जिला कमेटी के प्रभारी व जिला अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में आजसू पार्टी के मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने जयराम महतो की माता को लेकर की गयी अभद्र, अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में मंगलवार को गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गढ़वा थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. इस संबंध में उपस्थित लोगों ने बताया कि इस निंदनीय टिप्पणी को संगठन ने केवल एक मां का नहीं, बल्कि संपूर्ण झारखंड की माताओं का अपमान किया है. कहा कि इस बात को कड़ी निंदा करते है. उन्होंने कहा कि जयराम महतो की छवि एवं संगठन की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है. इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री जयराम पासवान, मनोनित जिला उपाध्यक्ष वीर कुमार चौरसिया, छोटू कुमार पासवान,सतीश पटेल, पियूष सोनी,मोहित कश्यप,गोरखनाथ सिंह काजू कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

