26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

(ओके) शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने की अपील

शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने की अपील

बड़गड़.

बकरीद पर्व को लेकर सोमवार शाम को बड़गड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में अध्यक्षता भंडरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्र व बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य दोनों उपस्थित थे. इस दौरान उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से बकरीद पर्व मनाने का निर्णय लिया. शांति समिति की बैठक में उपस्थित विभिन्न समुदाय के लोगों ने कहा कि त्योहार खुशी और उल्लास का प्रतीक होता है. यहां सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्योहार मनाते है. इस अवसर पर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने परंपरा के साथ बकरीद मनाने की अपील की. साथ ही लोगों से सरकार के दिशा-निर्देश का पालन करने व सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी. बड़गड़ थाना प्रभारी ने कहा कि त्योहार में असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है. अफवाह या भ्रामक सूचना से सावधान रहने की जरूरत है. प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह मुस्तैद है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि कि जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने की बात कही. बैठक का संचालन विजय शंकर राय ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर टेहरी मुखिया बिन्को टोप्पो, बड़गड़ मुखिया प्रतिनिधि दिनेश लकड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद, अशोक यादव, संदीप गुप्ता, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिंज, रवायत अंसारी, अमानत अंसारी, जलील अंसारी, नुरुल हक व फिदा हुसैन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel