गढ़वा. बंशीधर महोत्सव के उदघाटन के अवसर पर गोसाइबाग के मैदान में आयोेजित मुख्य समारोह में क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखते हुये मुख्यमंत्री से इसपर पहल करने की मांग की. विधायक श्री देव ने इस दौरान मुख्यमंत्री का पूर्व में दिये गये आश्वासन भवनाथपुर में पावर प्लांट लगाने को याद दिलाते हुए उसपर पहल करने की मांग की. श्री देव ने कहा कि इस इलाके से लोगों को बेरोजगारी के कारण जीविकोपार्जन के लिए बाहर पलायन करना पड़ता है. पावर प्लांट लगने से बेरोजगारी दूर होगी. साथ ही उन्होंने सेल के बंद पड़े तुलसीदामर खदान को पुन : चालू करने की मांग की. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में किसी मांग का उल्लेख नहीं किया और न ही सरकार की ओर से इसपर कोई आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री ने बिना किसी योजना का नाम लियेे कहा कि आपकी एक-एक समस्याओं का सरकार की ओर से समाधान किया जायेगा. यद्यपि श्री देव की मांगों पर सीधा कोई जवाब मुख्यमंत्री से नहीं मिला. इससे स्थानीय जनता में निराशा दिखी. नहीं आया विपक्ष का कोई जनप्रतिनिधि श्री बंशीधर महोत्सव के उदघाटन समारोह में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी और डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया को भी आमंत्रित किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा उदघाटन समारोह को लेकर छपवापे गये निमंत्रण पत्र में उपरोक्त जनप्रतिनिधियों का भी विशिष्ट अतिथि के रूप में नाम था. लेकिन इसमें से कोई समारोह में शामिल नहीं हुए. गौरतलब है कि वर्ष 2017 में श्री बंशीधर महोत्सव की शुरूआत सांसद विष्णु दयाल राम ने की थी. लेकिन तब झारखंड में भाजपा की सरकार थी और रघुवर दास मुख्यमंत्री थे. उक्त सरकार में भी लगातार 2017 और 2018 में दो बार बंशीधर महोत्सव का आयोजन हुआ था. समारोह के उदघाटन के दौरान भाजपा जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

