7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतेश सिंह के इशारे पर हुई मेरी हत्या की कोशिश : योगेंद्र

नीतेश सिंह के इशारे पर हुई मेरी हत्या की कोशिश : योगेंद्र

गढ़वा. चिनिया के सिगसिगा खुर्द गांव निवासी सह भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता योगेंद्र प्रसाद ने कहा है कि उन्हें झामुमो में शामिल कराने और विभिन्न योजनाओं की जांच कराने को लेकर झामुमो नेता नीतेश सिंह वर्ष 2022 से ही उन्हें धमकी दे रहे थे. योगेंद्र प्रसाद पर चिनिया में गोली मारकर हत्या की कोशिश की गयी थी. उनके गले में गोली लगी थी, इस घटना में रिम्स से स्वस्थ होकर गढ़वा लौटने पर योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सात मार्च की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर से चिनियां के लिए निकले थे. इसी बीच रास्ते में तहले पुलिया के समीप एक सफेद रंग के अपाचे पर सवार दो लोग पहुंचे और मेरी हत्या की नियत से गोली मार दी. लेकिन गोली गर्दन में लगी. इसके बाद वे लोग भाग निकले. उन्होंने भी किसी तरह आसपास के रिश्तेदारों को सूचित किया. इसके बाद इलाज के लिये गढ़वा व मेदिनीनगर होते हुए रांची पहुंचे. वहां से आज ही वापस लौटे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या में झामुमो नेता सह 20 सूत्री कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष नीतेश सिंह, उनका साला नीतू सिंह व मुख्तार अंसारी बार-बार धमकी देते थे कि वे लोग मंत्री जी के साथ हैं. तुम सुधर जाओ, तुम्हारा परिवार है. उन्होंने कहा कि उनके भाई सुनील साव ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस प्रशासन और सरकार अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाये. श्री प्रसाद ने कहा कि वर्ष 2022 में उनकी पत्नी बरवाडीह पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुई हैं, इसी पंचायत में नीतेश सिंह की पत्नी मुखिया बनी है. तभी से नीतेश सिंह ने उन्हें लक्ष्य कर रखा था और गोली मरवाने की धमकी देते थे. उन्होंने कहा कि बरवाडीह पंचायत में कागज पर ही कई योजनाओं का निष्पादन कर लाखों रुपये की निकासी कर ली गयी है. इनमें कूप, मनरेगा व 15वें वित्त की योजनाएं शामिल हैं. इसकी जांच कराने के लिए वह हमेशा जिला प्रशासन को आवेदन देते थे. साथ ही सूचना अधिकार अधिनियम के तहत भी सूचना की मांग करते थे. योजनाओं में काफी गड़बड़ी सामने भी आयी है, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel