प्रतिनिधि, श्रीबंशीधर नगर प्रखंड के अधौरा में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस मुकाबले का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव व झामुमो नेत्री किरण देवी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रशासन एकादश के कप्तान उपेंद्र कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 12 ओवर में सात विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की ओर से अनुज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली. प्रभात ने 42 रन का योगदान दिया. पत्रकार एकादश की ओर से कप्तान गौरव पांडे ने पांच व श्यामबच्चन ने एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश की टीम 118 रन पर सिमट गयी. टीम के ओर से बबलू ने सर्वाधिक 56, रंजीत ने 16 और नीलू चौबे ने 11 रन बनाये. इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी के लिए अनुज को मैन ऑफ द मैच चुना गया. विजेता टीम के कप्तान उपेंद्र कुमार को शारदा महेश व किरण देवी ने ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर उपेंद्र ने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है. पत्रकार एकादशी कप्तान गौरव पांडे ने कहा कि हम सभी को एक टीम की तरह काम करना तभी जा कर आगे बढ़ पायेंगे. इस अवसर पर नगर, केतार, भवनाथपुर व धुरकी के थाना प्रभारी, बिरला ओपन माइंड्स के निदेशक मनीष सिंह, कमेटी के सदस्य अमन, विकाश, राहुल, विवेक, रोहित, नवीन, संदेश, गोलू, दीपक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

