गढ़वा. रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में पटाखा दुकान में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत के पबाद गढ़वा पुलिस सक्रिय हो गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश के बाद गढ़वा पुलिस ने शहर में घनी आबादी में चल रहे पटाखा दुकान के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान गुड़ पटी, पुरानी बाजार, इंदिरा गांधी रोड व मेन रोड में अवैध रूप से चल रहे पटाखा दुकान के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया. थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि शहर में पटाखा बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. शहर में अवैध रूप से यदि कोई भी पटाखा की बिक्री करता है, तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है