31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में देर रात हुई छापेमारी, कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला

मंडल कारा में देर रात हुई छापेमारी, कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला

गढ़वा. उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर रात मंडल कारा गढ़वा में औचक छापेमारी कर तलाशी ली गयी. तलाशी अभियान में कई दंडाधिकारी एवं पुलिस के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही. हालांकि जेल परिसर से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मंडल कारा के सभी वार्डों में समय-समय पर औचक जांच तथा निरुद्ध कैदियों की विधिवत तलाशी ली जाती है. इसी क्रम में मंगलवार मध्य रात्रि को मंडल कारा गढ़वा के सभी वार्डों की सघन तलाशी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में ली गयी. उक्त छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, सीओ मेराल यशवंत नायक, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता रविकांत शर्मा, थाना प्रभारी बृज कुमार, थाना प्रभारी मेराल विष्णुकांत, महिला थाना प्रभारी सहित थाना प्रभारी स्तर के कई पदाधिकारियों सहित लगभग 200 से अधिक पुलिस बल की मौजूदगी थी. छापामारी के लिए गठित अलग-अलग टीमों द्वारा महिला वार्ड सहित सभी वार्डों की भी तलाशी ली गयी. उक्त तलाशी का कार्य रात्रि लगभग 10:30 बजे से आरंभ हुआ जो लगभग मध्यरात्रि तक चला. कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त छापेमारी के दौरान कोई भी ऐसी संवेदनशील या आपत्तिजनक सामग्री जेल के अंदर या कारा वार्डों में नहीं मिली जो कि जेल मैनुअल के नियमों के प्रतिकूल हो. उन्होंने कहा कि यह रूटीन छापेमारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें