रंका. सालाना उर्स के मौके पर रंका तक्कुशाह दाता मजार प्रांगण में शनिवार को कव्वाली का मुकाबला हुआ. इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर व डॉ यासीन अंसारी ने किया. श्री ठाकुर ने कहा कि हिंदुस्तान दुनिया का अनोखा देश है. यहां सभी धर्म के लोग रहते हैं. यहां सभी धर्म के लोगों के लिए एक समान कानूनी अधिकार हैं. लेकिन कुछ लोग यहां धार्मिक एजेंडा बनाकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और सभी धर्मों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में एकजुटता जरूरी है, जात-पात और भेदभाव की भावना में नहीं बंटे. उन्होंने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि गढ़वा विधानसभा में इतना काम होने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कव्वाली का भरपूर आनंद उठाने को कहा. डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता. पूर्व मंत्री सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, और सेवा भाव से काम करते हैं. उन्होंने पूर्व मंत्री के कार्यों का प्रशंसा की. इसके बाद कव्वाली का मुकाबला हुआ. दिल्ली के रेहान अली की कव्वाल पार्टी और मेरठ (यूपी) के अजमत अफताब वारसी की कव्वाल पार्टी के बीच यह मुकाबला हुआ. दोनों कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति से रातभर समा बांधे रखा. उपस्थित लोग : मौके पर झामुमो नेता ताहिर अंसारी, मो फरीद, पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, सदर शोयब खलिफा, फरूद्दीन खलिफा, रौशन पाठक, धर्मेंद्र कुमार पाठक, जैनुल्लाह अंसारी, मो सलीम, मो परवेज, गुड्डू सिद्दिकी, मदन खान, शाह मोहम्मद खान, मो फिरोज, खुशवास अंसारी, तनवीर आलम, मो नज़ीर व मुखिया हासिम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है