विशुनपुरा. विशुनपुरा थाना क्षेत्र के सारांग गांव की रेखा देवी (34) का शव मंगलवार को बरामद किया गया हैं .परिजनों के अनुसार रेखा रविवार की रात करीब 11 बजे गांव में डोरी चुनने के लिए निकली थी.जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन की, पर पता नहीं चला. उसके लापता होने के दो दिन बाद मंगलवार को एक निर्वस्त्र महिला का शव गांव से लगभग 400 मीटर की दूर पर स्थित केवाल बांध के पास मिला. शव की शिनाख्त रेखा देवी के रूप में की गयी.उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था, आंख भी फूटा था. साथ ही शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशाने थे. शव को देख कर यह आशंका जताया जा रहा हैं कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गयी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.मृतका रेखा के पति राकेश चंद्रवंशी के अनुसार रविवार रात लगभग 11 बजे तक उनकी पत्नी रेखा घर पर ही थी.रोज रात में 11 बजे के बाद वह गांव के किनारे स्थित महुआ की डोरी चुनने जाती थी. सुबह में घर लौट जाती थी ,पर उस दिन वह वापस नहीं लौटी. परिवार वालों ने अपने स्तर से आसपास के गांवों और रिश्तेदारों के यहां पता लगाया, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला.मंगलवार को उसका शव विभत्स हालात में मिला. थाना प्रभारी राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस सभी पहलूओं पर छानबीन कर रही हैं .परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया हैं .हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पति राकेश चंद्रवंशी और उसके भाई विकास चंद्रवंशी गांव के ही रामनारायण साव उर्फ भागु साव और जतपुरा शीतलाल रवि पर शक जताया हैं. आरोप हैं कि भागु साव पूर्व में कई दफा रेखा देवी से फोन पर बात करने की कोशिश करता था, बात नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था.पुलिस का कहना हैं कि अभी इस मामले में कुछेम भी कहना जल्दबाजी होंगा ,पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया हैं , पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.काल डिटेल भी निकाला जायेगा ,ताकि परिजनों के शक के आधार का भी पता चल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

