Advertisement
सड़कें रहीं सूनी, नहीं चले दूर के वाहन
चिनिया, रमकंडा, भंडरिया, बड़गड़ में बैंक भी नहीं खुले प्रखंड कार्यालय में कार्य प्रभावित हुआ गढ़वा : भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का गढ़वा जिले में मिलाजुला असर रहा़ हर बार की तरह इस बार भी माओवादियों के बंद की घोषणा के कारण गढ़वा से होकर झारखंड के विभिन्न शहरों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश व […]
चिनिया, रमकंडा, भंडरिया, बड़गड़ में बैंक भी नहीं खुले
प्रखंड कार्यालय में कार्य प्रभावित हुआ
गढ़वा : भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का गढ़वा जिले में मिलाजुला असर रहा़ हर बार की तरह इस बार भी माओवादियों के बंद की घोषणा के कारण गढ़वा से होकर झारखंड के विभिन्न शहरों सहित बिहार, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ से चलनेवाली यात्री बसों व मालवाहक वाहनों का परिचालन नहीं हुआ़ इसके कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी़ यद्यपि स्थानीय स्तर पर वाहनों का परिचालन सामान्य रूप से हुआ़ सोमवार को बंद के कारण गढ़वा पालिक परिवहन पड़ाव से रांची सहित बाहर जानेवाली बसें नहीं चली़ पड़ोसी राज्यों से भी बसों का आवागमन नहीं होने के कारण बस पड़ाव पर सन्नाटा था़
बंद के कारण छत्तीसगढ़ के सामरी से प्रतिदिन बॉक्साइट लेकर आनेवाली ट्रकों का परिचालन भी नहीं हुआ़ इसके कारण मेराल ग्राम रेलवे स्टेशन स्थित बॉक्साइट लोडिंग अनलोडिंग साइट के मजदूर बेरोजगार होकर बैठे रहे़ रमकंडा, बड़गड़, भंडरिया सहित कई प्रखंडों में बैंक भी नहीं खुले़ इसके कारण लगातार तीसरे दिन बैंक के बंद रहने से खाताधारियों को काफी परेशानी हुई. बंद पूरी तरह से पूरे जिले में सफल रहा़ बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सभी संवेदनशील इलाकों व मार्गों पर सक्रिय दिखा़
प्रखंड कार्यालय व बैंक भी बंद रहे : रमकंडा. 29 मई को माओवादी द्वारा बुलाये गये झारखण्ड बंद का असर रमकंडा प्रखंड में भी देखने को मिला. बंद के कारण वनांचल ग्रामीण बैंक भी नहीं खुला़ प्रखंड कार्यालय में इक्के-दुक्के प्रखंडकर्मी ही पहुंचे, जिसके कारण प्रखंड कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा. विदित हो कि करीब आधा दर्जन प्रखंडकर्मी जिला मुख्यालय से रोजाना प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं.
बंदी के कारण रमकंडा, भंडरिया, गोदरमाना, मेदिनीनगर जाने वाले मुख्य मार्गों पर चलनेवाली सभी बसें बंद रही, जिसके कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वनांचल ग्रामीण बैंक नहीं खुला : बड़गड़. भाकपा माओवादियों द्वारा बुलाया गया एकदिवसीय झारखंड बंद बड़गड़ प्रखंड में असरदार रहा. बंद को लेकर प्रखंड का इकलौता वनांचल ग्रामीण बैंक नहीं खुला.
प्रखंड कार्यालय भी एक दो कर्मचारियों को छोड़ कर बाकी कर्मियों के नहीं पहुंचने के कारण सुनसान रहा. बंद के कारण कर्मियों के नहीं आने से विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय आये लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा. बंद के कारण प्रखंड मुख्यालय से गढ़वा व मेदनीनगर तक जानेवाली एक भी यात्री वाहन नहीं चले, जिससे इस शादी के मौसम में लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए इधर-उधर भटकते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement