महिला व आठ माह के बेटे की जल कर मौत
1 Feb, 2017 2:00 am
विज्ञापन
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी महिला बच्चे के साथ घर में अकेली रहती थी भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना के बुका गांव में एक विवाहित महिला एवं उसके आठ महीने के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी, सअनि बीरबल राम ने पुलिस बल […]
विज्ञापन
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
महिला बच्चे के साथ घर में अकेली रहती थी
भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना के बुका गांव में एक विवाहित महिला एवं उसके आठ महीने के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ घटना की जानकारी मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी, सअनि बीरबल राम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बुका के पड़वा चट्टान स्थित महिला के घर से उसका तथा बच्चे का जला हुआ शव बरामद किया़
महिला की पहचान बुका के पड़वा चट्टान के रामस्वरूप राउत के बेटे अनिल राउत की पत्नी अनिता देवी (20 वर्ष) के रूप में हुई. उसका आठ महीने के बच्चे की जली हुई लाश भी बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार, रामस्वरूप राउत के परिजन छत्तीसगढ़ में रहते हैं. इसके कारण अनिता देवी अकेले ही घर में रहती थी़ सोमवार को मृतका के ससुर एवं पति छत्तीसगढ़ से बुका आये हुए थे़ मंगलवार की दोपहर घर से धुआं निकलते देख रास्ते से गुजर रहे थाना के सहायक अवर निरीक्षक बीरबल राम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर खोलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया़ लेकिन तब तक अनिता देवी एवं उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी़
घटना के बाद से रामस्वरूप राउत और अनिल राउत का कोई अता-पता नहीं है़ मृतका कैलान निवासी राम प्रसाद यादव की पुत्री थी़ दो साल पहले ही उसकी अनिल राउत के साथ शादी हुई थी़ घटना के संबंध में थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह संदेहास्पद मौत प्रतीत हो रहा है़ जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह दुर्घटना है या हत्या.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










