ePaper

सेविकाओं का शोषण कर रही है सरकार

19 Nov, 2016 8:28 am
विज्ञापन
सेविकाओं का शोषण कर रही है सरकार

सात सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने धरना दिया गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को गढ़वा समाहरणालय परिसर में धरना दिया. प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा के नेतृत्व में सेविका व सहायिकाओं ने अपनी सेवा स्थायी करने व सरकारी कर्मी का दर्जा […]

विज्ञापन
सात सूत्री मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने धरना दिया
गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को गढ़वा समाहरणालय परिसर में धरना दिया. प्रदेश अध्यक्ष वीणा सिन्हा के नेतृत्व में सेविका व सहायिकाओं ने अपनी सेवा स्थायी करने व सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर शहीद नीलांबर नगर भवन से एक जुलूस भी निकाला और समाहरणालय पर पहुंचने पर प्रदर्शन किया़ इस मौके पर आंदोलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बालमुकुंद सिन्हा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के स्थापित हुए 40 साल हो गये़
सरकार की यह योजना अंतिम व्यक्ति से जुड़ा हुआ है़ अकेले झारखंड राज्य में 40 हजार आंगनबाड़ी केंद्र है़, जिनसे 80 हजार सेविका व सहायिकाएं जुड़ी हुई है़ं सरकार द्वारा दिये जा रहे सभी दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाह्र करने के बावजूद सेविकाओं को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है़
उन्होंने कहा कि सेविकाएं लंबे समय से तृतीय व चतुर्थ कर्मचारी का दर्जा देनेव सेवानिवृत्ति की सीमा 65 साल करने की मांग कर रहे है़ं लगातार आंदोलन व सकारात्मक आश्वासन व वार्ता के बावजूद सरकारी उनकी अनदेखी कर रही है़
उन्होंने कहा कि वे इस मांग को लेकर 25 नवंबर को रांची और चार दिसंबर को दिल्ली के जतंर-मंतर पर धरना देंगे़ इसके बावजूद उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो, उग्र आंदोलन शुरू किया जायेगा़ धरना के दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी मधुश्री मिश्रा ने उनसे वार्ता की और जिलास्तर पर निष्पादित होनेवाली समस्याओं को निपटाने का आश्वास देने के बाद धरना समाप्त कराया़
इसके पश्चात प्रधानमंत्री के नाम सात सूत्री मांगपत्र प्रेषित किया गया़ इस अवसर पर रामचंद्र पासवान, इम्तेयाज खान, दिलवंती पन्ना, तिलेश्वरी देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, शारदा सिन्हा, उषा सिन्हा, मंजू चौधरी, वृंदा देवी, अनिता पाठक, कुसूम देवी, विश्वनाथ राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar