90 सफाईकर्मियों में 77 दैनिक वेतनभोगी, भत्ता कम, सुविधा नाकाफी
गढ़वा : जिनके ऊपर पूरी गढ़वा नगर पंचायत की सफाई का जिम्मा है, वे सफाईकर्मी गहरे असंतोष में हैं. इन्हें न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिल रही है. ये सफाईकर्मी सरकार की उदासीनता से क्षुब्ध हैं. आंदोलित हैं.
सफाईकर्मियों ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर उन्होंने कई बार आंदोलन किये. लेकिन बार-बार आंदोलन के बाद भी सरकार व प्रशासन ने उनकी खबर नहीं ली. इसके कारण वे बोझिल मन से अपनी डय़ूटी निभा रहे हैं. इसका असर नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था पर पड़ रहा है.
– प्रभाष मिश्र –