Advertisement
कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
भंडरिया : भंडरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को हल्का कर्मचारी मुजीब अहमद खान ने आय, जाति निवास बनवाने आयी आदिवासी छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने की मामले की प्राथमिकी भंडरिया थाने मे दर्ज करने के 12 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी कर्मचारी पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध […]
भंडरिया : भंडरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को हल्का कर्मचारी मुजीब अहमद खान ने आय, जाति निवास बनवाने आयी आदिवासी छात्रा के साथ छेड़खानी किये जाने की मामले की प्राथमिकी भंडरिया थाने मे दर्ज करने के 12 दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी कर्मचारी पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के विरोध में भंडरिया, बड़गड प्रखंड के दर्जनों गांव के आक्रोशित सैकड़ों महिला- पुरुषों ने प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण किशोर केनेतृत्व में आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष राजेश मिंज के अध्यक्षता में जिला उपायुक्त गढ़वा के नाम एक सूत्री मांग पत्र आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आनंदी सिंह, विरझु सिंह,चंद्रदेव सिंह, प्रशांत टोप्पो, सुनील किस्पोटा, जेपी मिंज, प्रमुख मुन्ना सिंह, झगरू मिंज सहित आदि वक्ताओं ने विगत नौ सितंबर को छात्रा के साथ घटित घटना की जानकारी बीडीअो सह अंचलाधिकारी सुधीर कुमार को दिये जाने के बाद भी जिम्मेवार पदाधिकारी ने पांच दिन तक मामले को दबाने की कोशिश की. आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होता देख छात्रा ने बाध्य होकर भंडरिया प्रमुख के साथ भंडरिया थाने जाकर 14 सितंबर को घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने आरोपी कर्मचारी मुजीब अहमद खान को गिरफ्तार नहीं किया गया. जिससे लगता है कि प्रशासन द्वारा आरोपी को संरक्षण दिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के इस हरकत से हमारी माता-बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है.
प्रशासन द्वारा हम गरीब दलित आदिवासियों को कमजोर समझ कर शोषण किया जाता है. साथ ही हमारे आवाज को दबाने की कोशिश की जाती है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है.
वहीं पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरी बैठी है. अगर जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं कि जाती है, तो ग्रामीण हजारों की संख्या में एकजुट होकर प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी व इंद्रा गांधी चौक पर चक्का जाम करेंगे. मौके पर जितन सिंह, सोमा टोप्पो, केशव टोप्पो, सुखलाल सिंह, भागीरथी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement