Advertisement
18 साल पहले बना था बेलदाहा चेकडैम
विशुनपुरा. विशुनपुरा प्रखंड की सीमा पर बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी गांव में बेलदाहा चेकडैम का निर्माण तत्कालीन नक्सली संगठन पीपुल्स वार के एरिया कमांडर कुंदन के नेतृत्व में बनाया गया था़ एरिया कमांडर कुंदन ने इस चेकडैम का निर्माण आसपास के गांव के लोगों से चंदा कर कराया था़ उस दौरान कुंदन का उक्त […]
विशुनपुरा. विशुनपुरा प्रखंड की सीमा पर बरडीहा प्रखंड के जतरो बंजारी गांव में बेलदाहा चेकडैम का निर्माण तत्कालीन नक्सली संगठन पीपुल्स वार के एरिया कमांडर कुंदन के नेतृत्व में बनाया गया था़ एरिया कमांडर कुंदन ने इस चेकडैम का निर्माण आसपास के गांव के लोगों से चंदा कर कराया था़
उस दौरान कुंदन का उक्त इलाके में काफी खौफ था़ आरोप लगाया गया कि कुंदन ने इस चेकडैम के निर्माण को लेकर बड़े पैमाने पर राशि की उगाही की थी़ उक्त इलाके में नक्सलियों के दबदबे की वजह से ग्रामीण न चाहते हुए भी कुंदन का साथ देने के लिए विवश हुए थे़
जब चेकडैम के उदघाटन की बात हुई, उस समय कुंदन द्वारा चेकडैम के उदघाटन के लिए बाहर से नेताओं को बुलाया गया था़ यद्यपि तब तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सुधांशु कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बाहर से आनेवाले चार नक्सली नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था और चेकडैम पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर डैम के उदघाटन कार्यक्रम को विफल करने का प्रयास किया था़ शाम होने के बाद जब पुलिस वहां से अपनी मोरचा हटायी, इसके तुरंत बाद तय तिथि में ही कुंदन ने चेकडैम का उदघाटन कार्यक्रम संपन्न कराकर पुलिस प्रशासन के समक्ष बहुत बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement