7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजी से हो रहा है हिंदी का विस्तार

आरकेवीएस संस्थान में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन गढ़वा : हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय आरके वीएस संस्थान में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक अलखनाथ पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग प्रमुख किशोरी मोहन मिश्रा ने भारत माता […]

आरकेवीएस संस्थान में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
गढ़वा : हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय आरके वीएस संस्थान में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के निदेशक अलखनाथ पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज के हिंदी विभाग प्रमुख किशोरी मोहन मिश्रा ने भारत माता की तसवीर पर दीप जलाकर शुरुआत की़
इस अवसर पर अलखनाथ पांडेय ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और आज पूरे विश्व में हिंदी काफी तेजी से बढ़ रहा है़ सरकार द्वारा सभी संस्थाओं में हिंदी के अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त करती है, इसलिए हिंदी के जानकारों को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़ेगा़ हम सभी का यह दायित्व बनता है कि भाषा का सही उपयोग हो़ हिंदी इस देश में सबसे अधिक बोले जानेवाली भाषा है़ और हम हिंदुस्तानियों के लिये यह गर्व व गौरव की बात है़ प्रो किशोरी मोहन मिश्रा ने कहा कि देश स्वतंत्र होने के बाद साल 1949 में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दरजा प्राप्त हुआ़ तीन चीजों से राष्ट्र की पहचान होती है़ इनमें राष्ट्रध्वज, राष्ट्रगीत और राष्ट्रभाषा शमिल है़
उन्होंने कहा कि अंग्रेज तो इस देश से चले गये लेकिन जाते-जाते देश को दो भाषाओं में बांट गये़ लेकिन आज विश्व के कई देशों में हिंदी के प्रति सम्मान बढ़ रहा है, और हमारी राष्ट्रभाषा दुनिया में मजबूत हो रही है़ शिक्षिका प्रियंका वर्मन ने कहा कि संत व भारत रत्न की उपाधि प्राप्त मदर टेरेसा जब भारत में आयी थी,तो उन्होंने भी हिंदी भाषी क्षेत्रों में पहुंच कर हिंदी सीखी और हिंदीभाषी लोगों के बीच रहकर इस मुकाम पर पहुंची़ कार्यक्रम को पत्रकार धनंजय सिंह, गोपेश सिन्हा एवं प्राचार्य एसकेएल दास ने भी संबोधित किया़
हिंदी जन-जन की भाषा है
गढ़वा : हिंदी दिवस के अवसर पर सीपी मेमोरियल अावासीय उच्च विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसका उदघाटन विद्यालय के निदेशक अमरेंद्र पाठक, प्राचार्य संतोष द्विवेदी व छात्रावास अधीक्षक नीतू पाठक ने किया. इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है़
आज देश में ही नहीं, अन्य देशों में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है़ हिंदी जन-जन की भाषा बन गयी है़ प्राचार्य संतोष द्विवेदी ने कहा कि हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित होना चाहिये, इसके लिये हम सबों को सामूहिक प्रयास करना चाहिए . इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण व क्विज का आयोजन किया गया़ जिसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया़ इनमे भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लानेवाली रूपा कुमारी यादव एवं द्वितीय स्थान लानेवाले सौरभ तिवारी का नाम शामिल है़
क्वीज प्रतियोगिता में समूह अ विजयी रहा़ इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ओमप्रकाश पांडेय, आनंद चौबे, रूपेश मेहता, दीपक पाठक, दिलीप चौधरी, अजीत कुमार सिंह, शिक्षिका स्वाति प्रिया, स्वेता कुमारी, संघ्या कुमारी, ज्योति कुमारी आदि उपस्थित थे़
भवनाथपुर. हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को भवनाथपुर टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसकी शुरुआत शिक्षक बी कुमार ने किया. इस मौके पर हिंदी के प्रचार प्रसार एवं वर्तमान समय में हिंदी के महत्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया़ मौके पर श्री कुमार ने कहा कि आज हिंदी का महत्व देश ही नहीं, विदेशों में भी बढ़ी है़
हिंदी एक जनमानस की भाषा है़ यह मानवीय संबंधों को, दिल को छू लेने एवं दूसरों पर अमिट प्रभाव डालनेवाली भाषा है़ विद्यालय के प्राचार्य डॉ आरके सिंह ने कहा कि हिंदी ही हमारी पहचान है़ हिंदी के द्वारा ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है़ शिक्षक विनय दुबे ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि आज आवश्यकता यह है कि भारत को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य हिंदी करता है़ नागेंद्र पाठक ने कहा कि मतृ भाषा में शिक्षा देने पर छात्रों पर ज्यादा प्रभाव डालती है़ कार्यक्रम का संचालन दिलीप उपाध्याय एवं अनिल द्विवेदी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विनय दूबे ने दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें