17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वशिक्षा अभियानकर्मी हड़ताल पर

चार सूत्री मांगों को लेकर परियोजनकर्मी हड़ताल पर गढ़वा में 60 परियोजना कर्मी हैं कार्यरत गढ़वा : झारखंड शिक्षा परियोजनाकर्मी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर चले गये़ इससे सर्वशिक्षा अभियान के तहत चलनेवाले सभी कार्यक्रम व कार्यालय संबंधी कार्य ठप पड़ गये हैं. मुख्य रूप से शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालय प्रबंधन […]

चार सूत्री मांगों को लेकर परियोजनकर्मी हड़ताल पर
गढ़वा में 60 परियोजना कर्मी हैं कार्यरत
गढ़वा : झारखंड शिक्षा परियोजनाकर्मी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से हड़ताल पर चले गये़ इससे सर्वशिक्षा अभियान के तहत चलनेवाले सभी कार्यक्रम व कार्यालय संबंधी कार्य ठप पड़ गये हैं. मुख्य रूप से शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विद्यालय स्तर पर चल रहे बुनियाद कार्यक्रम, राशि की निकासी आदि प्रभावित हुए हैं.
गढ़वा जिले में करीब 60 की संख्या में परियोजनाकर्मी कार्यरत हैं. झारखंड शिक्षा परियोजनाकर्मी संघ के जिला सचिव संतोष कुमार दूबे ने बताया कि 17 फरवरी 2016 को परियोजना निदेशक एवं शिक्षा सचिव व मंत्री के साथ उनकी वार्ता हुई थी़, इसमें लिखित समझौता चार सूत्री मांगों पर सहमति जताते हुए किया गया था़ समझौते के अनुसार 15 दिनों में मांगों को पूरा कर देना है़ उनकी मांगों के समर्थन में 65 विधायकों ने भी हस्ताक्षर किये थे़ लिखित समझौते के बावजूद सरकार ने छह महीने बाद भी उनकी मांगों को लागू नहीं किया है़
उन्होंने बताया कि वे छठे वेतन के आलोक में वेतन निर्धारित कर नया वेतनमान लागू करने, मेडिकल बीमा, ग्रुप बीमा आदि लागू करने, भविष्य निधि कटौती सभी जिलो में सुनिश्चित करने, अन्य राज्यों के तर्ज पर स्थायीकरण करने की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी वे हड़ताल से वापस नहीं लौटेंगे. हड़ताल में एडीपीओ, एपीओ, लेखपाल, आदेशपाल, बीपीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सभी शामिल हुये हैं. कर्मियों ने बुधवार को पहले दिन सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाये़
इस मौके पर सचिव के अलावा उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रभाकर सिन्हा, राकेश पांडेय, मनोज कुमार,शैलेंद पांडेय, अजीत राम, राजेंद्र प्रजापति, त्रिपुरारी तिवारी, दिलीप कुमार उपाध्याय, रंजीत रंजन आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें