7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति की नींव थे गिरिवर : नामधारी

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखर समाजवादी नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व गिरिवर पांडेय की आठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में स्वर्गीय गिरिवर पांडेय के प्रतिमास्थल के निकट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय पांडेय की प्रतिमा पर झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदरसिंह नामधारी, […]

नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखर समाजवादी नेता सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व गिरिवर पांडेय की आठवीं पुण्य तिथि के अवसर पर पीडब्ल्यूडी डाकबंगला परिसर में स्वर्गीय गिरिवर पांडेय के प्रतिमास्थल के निकट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ स्वर्गीय पांडेय की प्रतिमा पर झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदरसिंह नामधारी, स्व पांडेय के पुत्र अभय कुमार पांडेय, बीडीअो मुरली यादव, एसडीपीअो नीरज कुमार सहित अन्य गण्यमान्य लोगों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया.

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि स्व गिरिवर पांडेय राजनीति के नींव थे. उन्होंने कहा ऐसे लोगों का सम्मान किया जाता है, जो बड़े पदों पर नहीं होते लेकिन जनता के दिल में उनके प्रति सम्मान होता है.

उन्होंने कहा कि देश आज भयानक मोड़ पर खड़ा है. धनबल, जाति के बल पर चुनाव लड़ने वाले को वोट मत दीजिए. उन्होंने स्व पांडेय के पुत्र अभय कुमार पांडेय को अपने पिता के पद चिह्नों पर आगे बढ़ने को कहा.

श्रद्धांजलि सभा को सदर सलाउद्दीन खां लोजपा के प्रदेश महासचिव, रामजी पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह, एसडीपीअो नीरज कुमार, बीडीअो मुरली यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. श्रद्धांजलि सभा में शिव कुमार सिंह, रघुराज पांडेय, राजेंद्र चौबे, कलाम खां, संजय कुमार पांडेय, छोटेलाल मेहता, प्रभाकर सिह, शिवजन्म राम, दया विश्वकर्मा, हजारी प्रसाद, मो

नईम खलीफा, खुशदिल सिंह, अमरनाथ पांडेय, पृथ्वीनाथ तिवारी, नेयाज अहमद, सदर कलाम खां, तेज प्रताप पांडेय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण उपस्थित

थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद पांडेय व संचालन अभय कुमार पांडेय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें