Advertisement
मनरेगा योजना में लूट मची है : सूरज गुप्ता
झाविमो जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर लगाया आरोप गढ़वा : मेराल प्रखंड में मनरेगा की राशि को सीधे तौर पर लू्टने का का काम किया जा रहा है़ कोई देखने सुनने वाला नहीं है़ बीडीओ श्रवण कुमार खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का चयन कर कागजी खानापूरी करा रहे है़ उक्त […]
झाविमो जिलाध्यक्ष सुरज गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर लगाया आरोप
गढ़वा : मेराल प्रखंड में मनरेगा की राशि को सीधे तौर पर लू्टने का का काम किया जा रहा है़ कोई देखने सुनने वाला नहीं है़ बीडीओ श्रवण कुमार खास लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओं का चयन कर कागजी खानापूरी करा रहे है़ उक्त बातें झाविमो के जिलाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही़ उन्होंने कहा कि मेराल प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की जमीनी हकीकत की जांच करायी जाये, तो लूट में शामिल कई लोग बेनकाब होंगे़ श्री गुप्ता ने कहा कि मेराल प्रखंड के ओखरगड़ा पूर्वी जोगनी-परसही गांव की योजना में सरकारी राशि के बंदरबांट का खुलासा हुआ है, उसकी जिला प्रशसान से अविलंब जांच की मांग करते है़
इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी मनरेगा योजना में कई गड़बड़ी व सरकारी राशि की बंदरबांट हुई है़ उपरोक्त मामले की जांच के लिए झाविमो का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा को पत्र लिख कर जांच की मांग करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो हिसाब दो जवाब दो आंदोलन के तहत अधिकारियों का घेराव किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ विकास की योजना नहीं है, बल्कि एक कानून है, जिसकी धज्जियां उड़ायी जा रही है़ इस योजना के प्रशासनिक स्वीकृति का अधिकार सरकार ने बीडीओ को दिया है़, जिसका दुरुपयोग मेराल प्रखंड में किया जा रहा है़
उन्होंने कहा कि जोगनी, परसही, गोरा डैम के आसपास बांध, भूमि का समतलीकरण, कूप, डोभा आदि योजनाओं की जांच से मामला स्पष्ट हो जायेगा़ झाविमो महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष अर्चना प्रकाश ने कहा कि बरडीहा प्रखंड के सूखा राहत किसानों के लिए पिछले मार्च माह में 1.36 करोड़ की राशि आवंटन के बावजूद किसानों को एक रुपया नहीं मिला है़
उक्त राशि का वितरण अविलंब किसानों के बीच किया जाना चाहिए. प्रेसवार्ता में जिला सचिव प्रदीप कुशवाहा, सुधीर कुमार दुबे, अरुण चंद्रवंशी, देवदास प्रजापति व चिंता देवी उपस्थित थी़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement