Advertisement
2112 गैर-मजरुआ भूमि के धारकों को नोटिस
गढ़वा. राज्य सरकार के निर्देश पर गढ़वा जिले के 2112 गैर-मजरूआ भूमि के धारकों को नोटिस निर्गत किया गया है़ इन्हें भूमि से संबंधित दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है़ उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गैर-मजरूआ भूमि की अवैध जमाबंदी रद्द करने के निर्देश दिये […]
गढ़वा. राज्य सरकार के निर्देश पर गढ़वा जिले के 2112 गैर-मजरूआ भूमि के धारकों को नोटिस निर्गत किया गया है़ इन्हें भूमि से संबंधित दस्तावेज के साथ अंचल कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है़ उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने गैर-मजरूआ भूमि की अवैध जमाबंदी रद्द करने के निर्देश दिये है़ं सरकार की ओर से ही गढ़वा जिले के 2112 लोगों के नाम के खाता-प्लॉट व रकबा की पूरी सूची जिला प्रशासन को भेजी गयी है़
इस निर्देश के आलोक में सभी अंचल पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे सूची के अनुसार सभी गैर-मजरूआ भूमि के जमाबंदी धारकों को नोटिस देकर अंचल में दस्तावेज के साथ बुलाकर मामले की सुनवाई करे़ं यदि जमाबंदी के आलोक में पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिलते हैं, तो जमाबंदी रद्द की जायेगी़ इस संबंध में अपर समाहर्ता जुल्फीकार अली ने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement