जेल रोड में वाहन लगाने पर पुलिस निकाल देती है हवा
आये दिन होता है झगड़ा
गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण अधिवक्ता, उनके मुवकिल, स्टांप विक्रेता अथवा आम लोग सड़क पर ही जहां-तहां वाहन लगा देते हैं.
अधिकांश दो पहिया वाहन मेन रोड से जेल गेट जानेवाले रोड में लगाया जाता है, जिसके कारण मंडल कारा जाने का रास्ता लगभग जाम हो जाता है. इसके कारण मंडल कारा आने-जाने में परेशानी होती है. जेल वाले मार्ग पर वाहनों को लगाया देख पुलिस प्रशासन क्षुब्ध होकर सभी वाहनों के चक्का से हवा खोल देते हैं. इसके कारण अधिवक्ताओं अथवा अन्य लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. विदित हो कि जेल जानेवाले मार्ग पर अतिक्रमण कर काफी दुकान लगा दिये गये हैं, जिसके कारण यह मार्ग संकुचित हो जाता है. प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. लेकिन जेल जानेवाले मार्ग पर कचहरी परिसर में कभी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. इधर दिनोंदिन जेल रोड में अतिक्रमण जारी है.
इस संबंध में जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया था. लेकिन आजतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, जिसके कारण कचहरी आने-जानेवाले सभी लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इधर इस परिसर से आये दिन दुपहिया वाहनों की चोरी भी होती रहती है. वाहनों से पुलिस प्रशासन द्वारा हवा खोल देना तो आम बात है. इसको लेकर आये दिन झगड़ा भी होता रहता है. लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है.