गढ़वा : गढ़वा जिले में इस समय पारा 45 डिग्री पार कर गया है. इसके कारण मनुष्य सहित पशु-पक्षियों का जीवन भी बेहाल हो गया है. सुबह सात बजे से ही धूप में तेजी हो जा रही है, वह अपराह्न् पांच बजे तक बना रहता है. दिन भर लू चलती रहती है. इसके कारण दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
लोगों को घर में भी रहने में बेचैनी महसूस होती है. यह स्थिति देर रात तक बनी रहती है. देर रात होने के बाद ही लोगों को राहत मिलती है.
गरमी से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गरमी के कारण लोग परेशान हैं. दिन में तेज धूप और रात में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान किये हुए है.