गढ़वा : कांडी पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो अपराधियों को देशी पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
इस संबंध में सोमवार को पुलिस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ(मुख्यालय) अवधेश सिंह व थाना प्रभारी प्राणरंजन कुमार ने बताया कि खरौंधा निवासी पवन कुमार शर्माव पलामू के छतरपुर थाना स्थित रामगढ़ निवासी रितेश कुमार सौरभ को कांडी थाना के गाड़ा खुर्द गांव से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मोहम्मदगंज थाना के भीमबराज से लूटी गयी पैंसन प्रो मोटरसाइकिल, देशी पिस्तौल, गोली एवं तीन मोबाइल भी बरामद हुआ है.
उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी गाड़ा गांव निवासी विकास दुबे के सहयोगी हैं. ये लोग उसी के साथ रहते थे. इनपर कांडी थाना में 76/12 कांड संख्या में चाकू मार कर घायल करने का मामला तथा पलामू में आठ मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी दल में एएसआइ केदार तिवारी, कुशेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस जवान शामिल थे.