नगरऊंटारी (गढ़वा) : प्रखंड के कोलझिंकी पंचायत के मुखिया पति अजय कुमार गुप्ता पर रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है़ कोलझिंकी ग्राम निवासी मंदीप राम ने बीडीअो को आवेदन देकर मुखिया पति पर मास्टर रोल पर मुखिया से हस्ताक्षर कराने के लिए 1000 रुपया मांगने का आरोप लगाया है़
आवेदन में कहा गया है कि सिंचाई कूप योजना के मास्टर रोल पर मुखिया से हस्ताक्षर कराने के लिए मुखिया पति अजय कुमार गुप्ता ने 1000 रुपये की मांग की. उसने बीडीओ को बताया कि कई बार हस्ताक्षर कराने वह मुखिया के पास गया तथा मुखिया पति ने राशि की मांग की. राशि नहीं देने पर मास्टर रोल पर हस्ताक्षर नहीं किया गया़
इधर कोलझिंकी ग्राम निवासी गोपाल राम ने बताया कि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका है़ मुखिया पति द्वारा पैसे की मांग उनकी पत्नी रेखा देवी से किया जा रहा था. रुपये नहीं मिलने पर मुखिया पति ने मेरा ट्रैक्टर पकड़वाया.
ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद जब मेरी पत्नी वहां पहुंची, तो मुखिया पति ने उसकाे पकड़कर धक्का देते हुए उसके गले से सोने का चैन छीन लिया़ मुखिया पति के सहयोगी मुन्ना चंद्रवंशी व मनोज चंद्रवंशी ने भी उसका सहयोग किया तथा घटना की जानकारी थाना में देने पर जान मारने की धमकी भी दिया़ इधर मुखिया पति अजय कुमार गुप्ता ने दोनों आरोप का गलत बताया है़