गढ़वा : जिलेभर के एफसीआइ गोदाम प्रबंधकों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में रांची से पहुंचे सीनियर सॉफ्टेयर डेवलपर एनआइसी रांची के सिदू कुमार तिवारी ने बताया कि एक मई से जिले के सभी गोदाम में मैनुअली कार्य बंद कर दिया गया है. सभी में ऑनलाइन कार्य शुरू कर दिये हैं. ऐसे में यह जानना आवश्यक है कि गोदाम प्रबंधकों को ऑनलाइन इंट्री कैसे करनी है.
श्री तिवारी ने विस्तार से इसके बारे में सभी प्रबंधकों को बताया. उन्होंने कहा कि जल्द ही गोदाम तक खाद्यान्न लानेवाले ट्रकों में भी जीपीएस लगाया जायेगा, जिससे ट्रकों पर निगरानी रखी जायेगी और कालाबाजारी रुकेगी. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कहा कि जिले में 10 गोदाम है. सबों को आज दिये गये निर्देश का पालन करना होगा.